अम्बेडकरनगर संवाद। वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया के छात्रों का शैक्षिण टूर शनिवार को कुशीनगर बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थल महात्मा गौतम बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल पर गया जहां पर छात्राओं ने महात्मा गौतम बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिक धर्मस्थल का भ्रमण किया जहां पर बने चायनीज ताइवान जापान थाईलैंड म्यामार के आकर्षण मंदिरों का शैक्षिक भ्रमण किया महात्मा गौतम बुद्ध कुशीनगर में अपने शरीर को त्याग कर मोक्ष प्राप्त किया था वहां पर आकर्षित 6.1 फुट लंबी लेटी मूर्ति है जो बौद्ध धर्म काफी पवित्र मानी जाती हैं। छात्रों ने भ्रमण किया बुद्ध धर्म से जुड़े हुए कुशीनगर में ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है जहां पर महात्मा गौतम बुद्ध की पवित्र मंदिर है प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों का टूर कुशीनगर गया था जहां पर छात्रों ने महात्मा गौतम बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिक जानकारी हासिल की छात्रों के शैक्षिक भ्रमण से बौद्धिक विकास होता है तथा ऐतिहासिक धर्म स्थलों की काफी जानकारी होती है महात्मा गौतम बुद्ध के दुनिया काफी देशो में अनुयाई पाये जाते है। छात्रों ने गोरखपुर में पारले फैक्ट्री का भी भ्रमण किया उसके बाद छात्रों ने पुराने कुसमी का जंगल भी देखा। इस मौके पर विद्यालय के छात्र एव शिक्षकगण मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours