अम्बेडकरनगर। वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में दो दिवसीय इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बसखारी कुंवर नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया मुख्य अतिथि का स्वागत प्रबंधक मोहम्मद बख्शीश खान ने मोमेंट अंगवस्त्र देकर स्वागत किया यह कंपटीशन क्रिकेट टूर्नामेंट में चार स्कूलो की टीम भाग लिया जिसमें हीरा पब्लिक स्कूल हँसवर कृष्णा चिल्ड्रेन कॉलेज रामनगर इन्फेंट इंडिया इंटरनेशनल किछौछा वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया की टीमें भाग लिया दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला उद्घाटन मैच हीरा पब्लिक स्कूल ओर इंफैन्ट इण्डिया के बीच खेला गया हीरा पब्लिक स्कूल पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाया जिसका पीछा करते इंफैन्ट 55 रन पर आल आउट हो गयी 37 रनों से हीरा पब्लिक स्कूल मैच जीत गयी और दूसरा मैच वेस्ट्रीज स्कूल मकोइया बनाम कृष्णा चिल्ड्रेन स्कूल के बीचखेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मकोइया 5 ओवर 86 रनों का लक्ष्य दिया इसका पीछा करते हुए कृष्णा चिल्ड्रेन की टीम 47 रनों पर ढेर हो गई मकोइया 39 रनों से जीत गयी जिसमे अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अफाक सिद्दीकी ने 61 रनों की शानदार बल्लेबाजी किया जिसमें मैन ऑफ दा मैच अफाक को दिया किया गया प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने बताया कि यह इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट क्षेत्रीय इंटर कॉलेज के विद्यालयों के बीच खेला जा रहा है जिसमें छात्रों की प्रतिभा दिखाने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा जिसमें ग्रामीण गांव के बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले मुख्य अतिथि संजय सिंह ने बताया कि खेल से शारीरिक एव मानसिक विकास होता है छात्र-छात्राओं को पढ़ाई साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए उसके बाद तीसरा मैच इन्फेंट इंडिया बनाम की श्री कृष्ण के बीच खेला गया जिसमें श्री कृष्णा चिल्ड्रन विजयी रही। इस मौके पर असरफ अंसारी अतुल विवारी शिवम सिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में दो दिवसीय इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने फीता काटकर किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours