संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर 21 वर्षों से लगातार सामाजिक संस्था जामिया बीबी फाउंडेशन द्वारा फ्री मेडिकल कैंप व निशुल्क भोजनालय का इंतजाम दरगाह मखदूम अशरफ में दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए किया जाता है। निशुल्क भोजनालय व फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन हर वर्ष मोहर्रम की 25 तारीख को किया जाता है। और उर्स समापन तक लगातार मरीज़ जायरीनों का चेकअप कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी जाती है। इस आयोजन की शुरुआत समाजसेवी व मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अज़ीज़ अशरफ के पिता समाजसेवी सैय्यद अनीस अशरफ के द्वारा की गई थी फ्री मेडिकल कैंप में मुंबई से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों के साथ डॉक्टरों की एक विशेष पैनल प्रतिवर्ष भाग लेती है।
मेडिकल कैंप में मरीजो के लिए दावाओ की उपलब्धता तथा डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच करने के तरीके एवं मरीज को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवधनामा संवादाता ने जाना डॉक्टरों ने बताया फ्री मेडिकल कैंप में शुगर, ब्लेड प्रेशर, जुखाम, बुखार, दंत व नेत्र रोगों के अलावा विभिन्न प्रकार के रोगियों की निःशुल्क जांच व दवाओं का वितरण किया जाता है। जामिया फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ ने कहा कि संस्था का प्रयास है। कि लोगों की सेवा के माध्यम से इस्लाम के प्यार का संदेश जन- जन तक फैलाया जाए। आगे उन्होंने कहा कि सूफी संत हजरत सैयद मखदूम अशरफ ने पूरी जिंदगी दीन और समाज की सेवा की थी उनके देहांत (इंतेक़ाल) को 638 साल हो गए। मगर उनसे प्रेम करने वाले लोगों की गिनती कम नहीं हुई। जामिया फाउंडेशन के संस्थापक मौलाना सैय्यद अनीस अशरफ ने कहाँ मेरे बाद मेरा बेटा मखदूम अशरफ के मेहमानों की ख़िदमत करता रहेगा
Post A Comment:
0 comments so far,add yours