किछौछा। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर चलने वाले 638 वे उर्स पर मलंग एव फोखराओ के साथ मलंगों के सज्जादानशीन आलम शाह मलग मजार से निकलकर मलंग गेट पहुंचे जहां पर इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अज़ीज़ अशरफ, सैयद जहांगीर अशरफ गुड्डू अन्य पदाधिकारी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चाप भारी मलग एवं फोखराओ के लव लश्कर के साथ सूफी तराना गाते हुए मलंगों के सज्जादानसीन आलम शाह अस्ताने आलिया पहुंचकर चादर पोशी करते हुए देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगा। इस दौरान डॉ अकरम शाह कलाम शाह इरफान शाह इंतजामिया कमेटी के लोगों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष बसखारी संत कुमार सिंह के साथ पी एस सी के जवान मुस्तैद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours