अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के दरगाह नई बस्ती में  अधिवक्ता अब्दुल हक के गेस्ट हाउस नीर शरीफ जाने वाला रास्ता भारी बारिश होने से जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है पानी रोड के ऊपर बहता है इससे आवागमन बाधित हो रहा है लाखो जायरीन इसी रास्ते से रोजाना गुजरते हैं जिनको आने-जाने में काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है गंदगी से घातक बीमारी

 भी फैलने डर बना हुआ है नगर वासियों ने कई बार जो तथा उच्च अधिकारियों से रोड के मरम्मत कराए जाने और जल निकासी के लिए शिकायती पत्र दिया अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जल निकासी सही तरीके से न होने से पानी रोड़ों के ऊपर बहता है जिससे कीचड़ ओर जल भराव से आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अब्दुल हक एडवोकेट ने बताया कि जल भराव की समस्या से नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पानी रोड़ों के ऊपर बहता है जिससे आने-जाने में जायरीनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है मोहम्मद शोएब ने बताया कि जल निकासी की समस्या को दूर किया जाना नगर वासियों के लिए जरूरी है जिससे पानी की निकासी सही तरीके से हो सके।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours