अम्बेडकरनगर। नीट परीक्षा 2024 में संदहा मजगांव निवासी तबरेज अहमद की पुत्री अर्शिया तबरेज ने 720 अंकों में 700 अंक प्राप्त कर नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त किया ऑल इंडिया रैंक में 2229 वी रही नीट परीक्षा में सफलता मिलने पर अर्शिया तबरेज ने बताया कि वह आगे चलकर गायनोलॉजिस्ट सर्जन बनाकर लोगों की मदद करना चाहती है इसका शैय माता-पिता और गुरुजनों को दिया नीट परीक्षा में सफलता मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर नीट परीक्षा में सफलता मिलने पर प्रधान अब्दुल कलाम ने सम्मानित किया ।अर्शिया तबरेज की प्रारंभिक शिक्षा संदहा गांव के मदरसे में हुई आठवीं तक हीरा पब्लिक स्कूल हाई स्कूल व इंटरमीडिएट अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से नीट तैयारी कोटा राजस्थान से किया पिता पेशे से किसान है दूध डेयरी का संचालन करते हैं। सफलता मिलने पर बधाई देने वाले में पूर्व सांसद प्रत्याशी जावेद अहमद शाहिद खान जीशान खान सुफियान सिद्दीकी अब्दुल अज़ीज़ लाल मोहम्मद यार मोहम्मद सहित अन्य लोग मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours