किछौछा। जनपद के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा सरदार नगर में स्थित इनफैन्ट इंडिया इंटरनेशनल स्कूल मे आई सी एस ई और आई एस सी के परिणाम मे 100% रहा।पिछले चार वर्षों से स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत है। प्रधानाचार्य अब्दुल कलाम खान ने बच्चों और
कालेज स्टाफ को बधाई दी।इस अवसर पर पूरे स्कूल के छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार करते हुए हर्षोउल्लास के साथ मनाया।परीक्षा मे 20 विद्यार्थी ने गणित में 90% से अधिक अंक प्राप्त किये।आई सी एस ई मे प्रथम स्थान अनन्या वर्मा(93.8%), द्वितीय स्थान आदर्श उपाध्याय (90.6%),तृतीय स्थान श्रेया सिंह (88%) तथा आई एस सी में प्रथम स्थान सिंह शशांक शेखर(94%),दूसरा स्थान अंशयादव (89.75%), तीसरा स्थान आरो कुमार (87%) ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अब्दुल कलाम खान ने कहा कि देश की सबसे प्रतिष्ठित बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदान करने वाले छात्रों ने विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है हम लोगों का प्रयास है कि छात्र प्रदेश एवं देश की मेरिट लिस्ट में भी स्थान प्राप्त करें।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours