संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते इंडिया गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री लाल जी वर्मा लगातार चुनावी मैदान मेें उतर कर जनता के बीच जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा निजामुद्दीन नगर में सभासद दस्तगीर अंसारी ने सपा से लोकसभा प्रत्याशी लाल जी वर्मा के समर्थन में निजामुद्दीन नगर में नुक्कड़ सभा का आयोजन कराया जिसमें सभासद दस्तगीर अंसारी ने लाल जी वर्मा के समर्थन में मतदाताओं से वोट मांगने की अपील करते हुए मौका देने की बात कही और कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए लालजी वर्मा ने भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए कहा भाजपा 400 पार का नारा देकर संविधान बदलना चाहती है। अग्निवीर योजना से हरी वर्दी की नौकरी चार साल की कर दी। फिर भाजपा की सरकार बनी तो खाकी की नौकरी भी तीन साल रह जाएगी। इस मौके पर टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा, फ़िरोज़ सिद्दीकी, फैजान खान, संदीप यादव, मेराजुद्दीन किछौछावी, रईस नेता, राजमन भारती, इमरान गांधी, उस्मान अंसारी, अतहर खान, मोहम्मद आरिफ, साबिर नेता, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours