किछौछा। बसखारी में सोमवार को 14 अप्रैल के मौके पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के बसखारी क्षेत्र में डॉक्टर अंबेडकर की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जहां लोगों ने जमकर जय भीम के नारे लगाए और जय भीम गाने पर युवा खूब थिरके वहीं, सुरक्षा को लेकर हर चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के बसखारी मलिकपुर मखदूम नगर, व ग्राम सभा डोंडों एदिलपुर, जमऊपुर, मकोइया हरैया खेमपटी कोतुपुर तथा अन्य कई गांव के लोग 15 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का जुलूस का आयोजन जय भीम चेतना समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में सोमवार 3:00 बजे से जुलूस यात्रा निकाला गया सर्वप्रथम या जुलूस बौद्ध मठ से निकलकर पश्चिमी चौराहे से होते हुए बसखारी मुख्य बाजार से अम्बेडकर चौक (पूर्वी चौराहा) आजमगढ़ रोड पर पहुँचा जहां मखदूम नगर के लोग अपने जुलूस के साथ मिलें फिर सभी लोग डोडो होते हुए जहांगीरगंज रोड पर आएं जहां पर ग्राम सभा जमऊपुर, मलिकपुर तथा मकोइया के लोग शामिल हुए फिर सभी लोग एक साथ पुण्य बसखारी बीच बाजार होते हुए थाना गेट बसखारी तक गए और वहां से फिर पूरा जुलूस वापस होकर पश्चिमी चौराहे से बौद्ध नगर में कार्यक्रम का समापन हुआ वही भी चेतना समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहाँ ने बताया कि आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर हमारे समाज द्वारा बसखारी शहर में उनकी शोभा यात्रा निकाली गई है। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब एक महान व्यक्ति थे जो अपने समाज के सभी अधिकारों के लिए बहुत ही लड़े तब जाकर हमारे समाज को एक पहचान मिली और आजादी मिली वही इस मौके पर जय भीम चेतना समिति के संरक्षक सैयद आलेमुस्तफ़ा (छोटे बाबू) डा निनकू, निरंजन सभासद,रुपचन्द,विनय, माखनलाल,सागर बाबा राम नयन सहित चेयरमैन ओमकार गुप्ता, गुड्डू तिवारी, गुड्डू कबाड़ी, प्रतीक उपाध्याय, सैयद खलीक, गुरू प्रसाद, विनोद भारती, रामकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours