संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता को गुमराह करना बसखारी थाना अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह यादव पर भारी पड़ गया। लापरवाही बरतने के लिए बसखारी थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। बताया जाता है नगर पंचायत के पूर्व शासन काल में ठेकेदार शकील के द्वारा किए गए स्कैम के आरोप, अभी हाल ही में हुए नगर पंचायत कार्यालय पर पथराव व नगर पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी तोड़ने के मामले में मुकदमा न पंजीकृत करने एवं बहुचर्चित वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल के बख्शीश खान व उनके पुत्र इमरान खान के द्वारा लगातार जारी निर्माण कार्य को लेकर दी गई सूचना के बावजूद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने और कई गंभीर आरोप लगाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहाँ और कई प्रकरणों को लेकर सरकार की छवि धूमिल की बसखारी थाना अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज किछौछा नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता धरने पर बैठ गए नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा धरने पर बैठने की खबर सुनकर उनके सैकड़ो समर्थक भी धरने में शामिल होने के लिए थाने में पहुंचने लगे। वही मामले की गंभीरता को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे व क्षेत्राधिकार टाण्डा शुभम सिंह भी मौके पर पहुंचकर नगर पंचायत को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर धरना समाप्त करने के लिए मानने लगे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष त्रांम्वक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव का हस्तांतरण होने के बाद व भाजपा जिला अध्यक्ष और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे की सूझबूझ से धरने को समाप्त करने में सफलता पायी गई।
*राजेश कुमार सिंह को मिला बसखारी थाने का प्रभार*
लापरवाही बरतने के आरोप में बसखारी थाना प्रभारी जेपी सिंह यादव के हस्तांतरण के बाद बसखारी थाने की कमान राजेश कुमार सिंह को सौंप दी गई है। जेपी सिंह यादव का हस्तांतरण पुलिस अधीक्षक के वाचक पद पर जिला मुख्यालय कर दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours