संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की सरजमी पर न्यू ताज द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय इस टूर्नामेंट में हजारों की संख्या में दर्शकों से ग्राउंड भरा रहा इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया बिहार प्रांत के रहने वाले सरफराज खान बाहुबली को देखने के लिए क्रिकेट ग्राउंड दर्शको से भरा रहा मगर सरफराज खान का कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला जिससे दर्शको में काफी निराशा देखने को मिला इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला जमशेद नोमान एंड कंपनी बसखारी व सरफराज एंड कंपनी झझवा के बीच खेला गया इस कड़े मुकाबले में बसखारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट गंवाकर मात्र आठ ओवर में 130 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए झझवा की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 37 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिससे उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा वही इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गन्नीपुर व जमशेद नोमान एंड कंपनी के बीच खेला गया जमशेद नोमान एंड कंपनी नेट टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 8 ओवर के फाइनल मुकाबले में जमशेद नोमान एंड कंपनी ने बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट गवाकर मात्र 108 रनो का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए गन्नीपुर की टीम 7 विकेट गंवाकर मात्र 67 रन ही बना पाई थी की 8 ओवर समाप्त हो गया जिससे उन्हें बहुत ही करारी शिकस्त मिली वहीं टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में टांडा विधानसभा से विधायक राममूर्ति वर्मा के हाथों विजेता टीम व सैयद अज़ीज़ अशरफ के हाथों उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया गया वही इस मैच के मैन ऑफ द सीरीज फैजान अशरफ चांद मिया के हाथों नोमान शेख को दिया गया इस मौके पर मुख्य रूप से फैजान खान, शरद यादव, आसिफ प्रधान, मोहम्मद मेराज, फहद अशरफ, नदीम खान, मक्की शुभानि, गुड्डु मियां आरिफ मिया उपस्थित रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours