किछौछा। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार मौलान मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात एटीएस मुंबई से दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले गई थी अजहरी को मुंबई के घाटकोपर इलाके से गिरफ्तार किया गया था इसके बाद घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर रविवार देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला अजहरी के समर्थन में हजारों की भीड़ घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो गई खूब नारेबाजी की गई थी इसके बाद अजहरी ने समर्थकों से शांति की अपील की उन्होंने कहा कि वह कानून का सामना करेंगे जांच में सहयोग करेंगे सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के मामले में पत्रकारों से वार्ता करते हुए खानकाहे अशरफिया नोमानिया के सरबराहे आला और मिन्हाजुल मशाएख फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना कलीम अशरफ नोमानी किछौछवी ने कहा कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए उन्हें धारा 41 ए के तहत नोटिस दिया जाना चाहिए हमें कानून और व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। कि हमें न्याय मिलेगा आगे उन्होंने कहाँ सलमान अजहरी कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया उन्होंने सभी स्पष्टीकरण दिए जब वास्तविक नफरत भरे भाषण दिए जाते हैं। तब सरकार कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती तब कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई उन्होंने मुसलमान से अपील करते हुए कहा शांति व्यवस्था बनाए रखें न्यायालय पर पूरा भरोसा रखें संविधान के दायरे में रहकर सलमान अजहरी के लिए आवाज़ उठाएं सोशल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ पोस्ट ना करें जिसे किसी धर्म या किसी अन्य व्यक्ति को ठेस पहुंचे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours