संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। मंगलवार बीती रात्रि में बसखारी थाना छेत्र के महमूदपुर में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह ग्राम वासियों ने बाबा साहब की क्षतिग्रस्त मूर्ति को देखा तो ग्राम वासियो में आक्रोश फैल गया और ग्राम वासियों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष बसखारी को दिया और क्षतिग्रस्त मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति लगवाने की मांग की। वहीं सूचना मिलते ही बसखारी थानाध्यक्ष ने मयफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बूझाकर शांत किया। मौके पर सूचना पाकर टांडा उपजिलाधिकारी सचिन यादव और सीओ सिटी भी मौके पर घटना स्थल पर पहुच गए। वहीं उपजिलाधिकारी ने बाबा साहब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को हटा कर नई प्रतिमा लगवाया और ग्राम वासियों से प्रतिमा पर माल्यार्पण करवाया। वही प्रतिमा टूटे जाने की सूचना पर भीम आर्मी के नेता/जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजमन भारती, अम्बेश कुमार ,इंद्रजीत कुमार, ज्ञानचंद भारती ,अजय भारती, प्रदीप भारती, राजू रावण बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष लालजी गौतम के साथ अन्य लोगों ने पहुंचकर उपजिलाधिकारी से अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर सीओ सिटी ने बताया कि उपजिलाधिकारी के निर्देश क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदल कर नई प्रतिमा लगवाया गया। साथ ही साथ अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही  उपजिलाधिकारी एवं सीओ सिटी ने बसखारी थानाध्यक्ष की तत्परता की सराहना किया। ग्राम वासियों की तरफ से अज्ञात अराजक तत्वो के खिलाफ मूर्ति खंडित किए जाने को लेकर बसखारी थाने पर प्रार्थना पत्र भी दिया गया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours