संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा निवासी फ़िरोज़ अहमद सिद्दीकी को सदस्य नामित किया वही सदस्य मनोनित होने पर जिले भर के समाजवादी कार्यकर्ताओं में ख़ुसी की लहर फ़िरोज़ सिद्दीकी ने कहा एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक विचारधारा के साथ, समाजवादी पार्टी एक समाजवादी समाज बनाने में विश्वास करती है जो समानता के सिद्धांत पर काम करता है। श्री फ़िरोज़ को राज्य कार्यकारिणी में सदस्य बनाए जाने पर समाजसेवी सैयद आलेमुस्तफ़ा अशरफ छोटे बाबू मुसाब अज़ीम, लल्लू साह, राज खान, घनस्याम चौरसिया, ज़हीन अब्बास, संजीव सिंह सूर्या पासवान, फरहान खान, रविनदर यादव डॉ दुर्गा यादव, शरीफ सभासद, मास्टर चंद्रेश यादव, बलिकरन राजभर, दीपू सिंह हसीन खा सहित आदि लोगो ने दूरभाष तथा उनके आवास पहुँच कर बधाई दी
Post A Comment:
0 comments so far,add yours