संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भुलेपुर हस्वर निवासी पूर्व विधायक अजीमुलहक़ पहलवान के पुत्र मुसाब अज़ीम को प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव नामित किया प्रदेश सचिव नामित होने पर उन्होंने प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह पर हाज़री दी और देश के अमन चैन तथा आगामी लोकसभा चुनाव में भारी मतों से समाजवादी पार्टी की जीत के लिए विशेष दुआँ मांगी इसके पूर्व श्री मुसाब का काफ़िला दरगाह पहुँचने पर प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य मौलाना मोहम्मद कासिम अशरफी के नेतृत्व में वरिष्ठ सपा नेता मो साबिर, इज़हार मुक़द्दर, वरिष्ठ नेता मो आज़म अंसारी, मोहम्मद आदिल, मौलाना शाहिद, सईद खादिम, अज़ीज़ मुजाविर, मौलाना हामिद, जीलानी, माहे आलम खादिम, मो शाहिद अंसारी, हाजी शमशाद, अफसर खादिम, एहतेशाम खान, रेहान खान, शाद खान दून्ने खान, अयान जावेद, फ़ैसल,मो अहद, सुबहानी, मुजाहिद, तालिब खान, दानिश रज़ा, मो आज़ाद, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने माला पहनकर गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours