संवाददाता फैमी अब्बास 


*अंबेडकरनगर* छोटी छोटी बातों को लेकर टूटने की कगार पर पहुंच रहे पति पत्नी के रिश्ते को बचाने के लिए महिला थाना में पुलिस अधिकारी वंदना अग्रहरी  सार्थक पहल कर रहीं हैं। अम्बेडकरनगर महिला थाना प्रभारी वंदना अग्रहरी ने आने वाली शिकायतों पर वह एफआईआर दर्ज करने की बजाय समझा कर सुलझाने की कोशिश करती हैं। महिला थाना प्रभारी की इसी सोच की बजह से पति पत्नी के रिश्ते एक बार फिर दोबारा बन चुके हैं।

महिला थाना प्रभारी ने सुझाव देते हुए कहा है कि आधुनिक समय में देखा जाता है कि मामूली बात को लेकर साथ में जीने मरने की कसम खाने वाले पति पत्नी के बीच रिश्तों में इस कदर दरार आ जाती है कि बात थाना,कोर्ट तक पहुंच जाती है। घरों में होने वाली छोटी छोटी बात बड़ा रूप ले लेती हैं और मामला मुकद्दमा दर्ज कराने से लेकर रिश्तों के टूटने तक पहुंच जाता है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours