संवाददाता मोकीम खान


विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर 637 वे उर्स के दौरान मलंग तथा फोखराओ के सज्जादा नशीन आलम शाह बाद नमाज असर अपने लव लश्कर के साथ निकलकर मलंग गेट पर पहुंचे जहां पर उनका गर्मजोशी से स्वागत समाजसेवी सैयद अजीज अशरफ अध्यक्ष इंतेजामिया कमेटी, समाजसेवी शरद यादव, उपाध्यक्ष सैयद जहाँगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी कलाम साह, समाजसेवी इब्राहिम खान, इरफान साह, गुड्डु साह डॉ अकरम, सैयद सैफ़ अशरफ, गफ़ूर साह, इश्तेयाक साह, इमरान साह, जिलानी साह, रहमान साह, मेहदी हसन, नूर मोहम्मद, खलील साह, रउफ साह, जमादार साह, के साथ फोखराओ ने माला पहनाकर स्वागत किया वहां से फोखराओ ने सूफी तराना वे करतब दिखाते हुए मलंगों के सज्जादा नशीन आलम शाह को लेकर आस्ताने आलिया पर पहुंचकर 24 मोहर्रम की रस्म अदा की रस्म अदा करते हुए आलम शाह ने चादर पोशी कि तथा देश में अमन-चैन व खुशहाली के लिए विशेष दुआ मांगी इस दौरान कव्वालो ने सूफी तराना गाकर दरगाह के उर्स में समा बांध दिया नूरे नजर है मेरे मुख्तार की चादर कव्वाली गाकर कव्वालो ने जायरीनो को मुग्धकर दिया  वही कार्यक्रम के बाद मलंगों के सज्जादानशीन आलम साह के भाई मोहम्मद कलाम साह ने कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने पर पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक शत्रुघ्न उप निरीक्षक अमरनाथ यादव कांस्टेबल श्यामा गुप्ता कुलदीप सिंह अनवर खान विनोद मिश्रा अशोक तिवारी के साथ पीएसी के जवान मौजूद रहे कल का कार्यक्रम सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर चल रहे 637 वे वार्षिक उर्स के दौरान खानकाहे हुसैनिया अशरफिया से 4 बजे सज्जादा नशीन सय्यद मोइनुद्दीन अशरफ आस्ताने आलिया पहुंचकर रस्म गागर के साथ खिरका पोषी की रश्म अदा कर देश की खुशहाली के लिए विशेष दुआ मांगेंगे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours