किछौछा। प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिम्नानी का 637 व उर्स बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा उर्स की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। उर्स की व्यवस्था के लिए आज नगर पंचायत कार्यालय पर अधिकारियों के साथ खानवादे ए अशरफिया के लोगो ने बैठक इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम टांडा सचिन यादव और संचालन सीओ सुरेश कुमार मिश्रा ने किया टांडा एसडीएम ने उर्स मेला तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए बताया की किछौछा दरगाह के उर्स मेला क्षेत्र को तीन जोन व छह सेक्टरों में बाटा गया है। प्रत्येक जोन में एक एक सीओ प्रत्येक सेक्टर में एक एक थाना प्रभारी की तैनाती रहेगी मेला क्षेत्र में अलग-अलग 6 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे एसडीम ने उर्स मेला के दौरान बेहतर व्यवस्था कराने का भरोसा दिया सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया उर्स पर किछौछा दरगाह में श्रद्धालुओं की बसों वाहनों का ठहराव निर्धारित कार पार्किंग स्थल पर ही होगा
वही चलने वाले 6 दिवसीय उर्स मिले के संबंध में पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद आलेमुस्तफा छोटे बाबू ने बताया कि 25 मोहर्रम अर्थात 13 अगस्त को सज्जादानशीन सैय्यद मोइनुद्दीन अशरफ (मोइन मियां ) अपने खानकाहे अशरफिरया से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस के साथ आस्ताने आलिया सैय्यद मखदूम अशरफ की चौखट पर पहुँच कर देश विदेश से आए श्रद्धालुओं व देश की अमन शांति भाईचारे के लिए विशेष दुआएं मांगेगे श्री मुस्तफ़ा ने ये भी बताया कि पीरजादगान इंतजामिया कमेटी की तरफ से दरगाह उर्स में आए हुए जायरीनो के लिए कमेटी हर संभव मदद करेगी नगर पंचायत कार्यालय पर बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, खुद्दाम कमेटी के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद क़ासिम असरफी, जफरुल्ला ख़ादिम उर्फ लड्डू ख़ादिम, फैज़ान खान, यहिया असरफ, लल्लू शाह, इरफ़ान साह, दास्तगीर अंसारी, विनोद कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours