अंबेडकरनगर जिले के समुचित विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बसखारी ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने मुलाकात कर यहां के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं के बारे में चर्चा किया। इसी क्रम में विकासखंड बसखारी क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अंबेडकरनगर के साथ टांडा में बुनकरों के लिए विशेष फ्लैट रेट पर विद्युत सप्लाई तथा बसखारी मे बस स्टैंड एवं टांडा में शहर के बाहर बस स्टैंड की स्थापना किए जाने के साथ-साथ अन्य विकास उन्मुखी परियोजनाओं पर चर्चा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान श्री राम मंदिर का मॉडल भेट किया। मुख्यमंत्री से हुई सुखद मुलाकात के पल को याद करते हुए ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि अंबेडकर नगर के समुचित विकास के लिए परियोजनाओं का क्रियान्वयन त्वरित रूप से कराया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours