अम्बेडकरनगर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर चलने चल रहे 637 वे उर्स के मौके पर स्टाल लगाकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता की तरफ से किया गया है चैयरमैन ओमकार गुप्ता ने गंगा जमुनी एकता की मिसाल पेश की के उर्स के मौके पर देश के कोने-कोने से जायरीन आते है और खिलकाये मुबारक की जियारत कर अमन चैन की दुआ मांगते नगर पंचायत के कर्मचारी जायरीनों पानी पिलाते हैं नगर पंचायत कार्यालय के सामने लगे स्टाल में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ मीठे की भी व्यवस्था की गई है जिसमें लाखों जारी पानी पीते हैं जायरीनों की भीड़ 25 मोहर्रम से 30 मोहरम तक बढ़ती है जिसमें करीब 5 लाख तक की भीड़ किछौछा दरगाह में आती है भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन भी मुस्तेद रहता है टाण्डा एसडीएम सचिन यादव सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष जेपी सिंह यादव समेत अन्य उर्स सम्पन्न कराने में लगे हुए हज चैयरमैनओमकार गुप्ता ने बताया कि जायरीनों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पूरे उर्स भर लगातार चलती रहेगी जिसमें शुद्ध पेयजल की व्यवस्था स्टाल लगा कर की जाती है जिसकी जायरीन प्रशंसा कर रहे हैं वहीं नगर पंचायत में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है बाहर से सफाई कर्मियों को बुलाकर प्रतिदिन सुबह शाम सफाई की जा रही है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours