संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में शुक्रवार को प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ के 637 वे सालाना उर्स का औपचारिक उद्घाटन हो गया भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी,नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, ब्लाक प्रमुख कुँवर नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह व समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने ऐतिहासिक मलंग गेट पर संयुक्त रूप से फीता काटकर उर्स मेले का शुभारंभ किया खास बात यह है कि उद्घाटन के दौरान हिंदू मुस्लिम एकता की झलक साफ-साफ दिखाई दी उद्घाटन के लिए दरगाह मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी से जुड़े लोग फीता काटने के लिए हर धर्म के लोगों को आमंत्रित किया जिससे भाईचारे का एक बड़ा संदेश पहुंचा दरगाह मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अज़ीज़ अशरफ ने इस अवसर पर किछौछा दरगाह शरीफ की महत्ता पर प्रकाश डाला कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देश विदेश से आने वाले जायरीनों को हरसंभव सुविधा मिलेगी आगे उन्होंने बताया अम्बेडकरनगर जनपद में स्थित हिंदू मुस्लिम आस्था का केंद्र कहे जाने वाले प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की अंतरराष्ट्रीय किछौछा दरगाह आज भी हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई समेत विभिन्न धर्मो के लाखों अनुयायियों के लिए भक्ति आस्था श्रद्धा का एक ऐसा केंद्र है जहां दुखियारे और परेशान हाथ लोग रोते हुए आते हैं और दर्शन करने के उपरांत मुस्कुराते हुए अपने घरों को लौटते हैं इसलिए इस दरगाह को रूहानी आध्यात्मिक इलाज का सबसे बड़ा केंद्र भी कहा जाता है। वही उद्घाटन समारोह शकुसल सम्पन्न कराने में थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सैय्यद मेराजुद्दीन, आलम साह, समाजसेवी शरद यादव, ख़ुद्दाम कमेटी के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद क़ासिम अशरफी, सैय्यद जहाँगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, लल्लू ख़ादिम, जफरुल्ला उर्फ लड्डू ख़ादिम, गुड्डू साह, माहे आलम ख़ादिम, सईद मुजाविर, अज़ीज़ मुजाविर, इमरान गाँधी, सरफ़राज़ ख़ादिम, कमाल साह, मोहम्मद अज़ीम, अली रज़ा फ़ैज़ी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours