संवाददाता फैमी अब्बास
*अंबेडकरनगर बसखारी*-स्वच्छता के प्रेरित करने वाले सबसे अहम महकमा स्वास्थ्य विभाग खुद अपने परिसर को साफ नहीं कर पा रहा है।अस्पताल परिसर में भी अनियोजित तरीके से फैला रहता है।
चिकित्सक जहां मरीजों को स्वच्छता रखने की सलाह देते हैं,उसी सीएचसी अस्पताल बसखारी में गंदगी के अंबार लगा है। अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था भी बदहाल है। पेयजल के लिए परिसर में लगी टोटी खराब पड़े हैं। गर्मी आने पर पानी के लिए मरीजों और तीमारदारों को अब मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। सीएचसी अस्पताल बसखारी में कूड़ा कचरा निस्तारण नहीं हो पा रहा है। हर समय लगे रहने वाले कूड़े के ढेर सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours