*संवाददाता फैमी अब्बास*
*अंबेडकरनगर मसड़ा बाजार* विकट परिस्थितियों में नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर प्रदेश की पुलिस के आत्मीयता भरे चेहरे लोगो के लिए सुखद क्षण लेकर सामने आती है। आम जनता के साथ पशु पक्षियों के जीवन को विकट परिस्थितियों में जन रक्षक पुलिस रक्षा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। बसखारी थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल दीपचंद यादव का पशु-पक्षी प्रेम के साथ मानव प्रेम को देखकर हर कोई उनके कार्यों की तारीफ कर रहा है। बरसात के दौरान ठंड से पक्षी को तड़पता देख हेड कांस्टेबल दीप चंद यादव ने अपनी गाड़ी हाईवे के किनारे खड़ी कर पक्षी की सहायता के लिए भारी बरसात में उतर कर सुरक्षित स्थान पर रखा। हेड कांस्टेबल के इस कार्य को देखकर लोग उनके कार्यों की तारीफ करते हुए पुलिस के मानवीय चेहरे की नई मिसाल की संज्ञा दी। हेड कांस्टेबल दीपचंद यादव के कार्यो की मसड़ा बीट के साथ बसखारी बाजार मे लोग तारीफ कर रहे है। हेड कांस्टेबल दीपचंद यादव ने बताया कि जीवन अनमोल है जिसकी रक्षा करना हर मानव का धर्म है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours