संवाददाता फैमी अब्बास
*अंबेडकरनगर* आज दिनांक 24.06.2023 बसखारी थाना परिसर में थाना समाधान दिवस में जनशिकायतों को सुना। अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिशा- निर्देश दिए। शनिवार को थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह एवं नायब तहसीलदार बसखारी फकीरे दास ने थाने पहुंचकर जन शिकायतों की सुनवाई की। समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह एवं अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की समस्या को सुनकर संबंधित विभाग को उसके समाधान के निर्देश दिए। अधिकारियों ने पूर्व में आई कुछ भूमि विवाद की शिकायतें जिनका निस्तारण नहीं हो पाया है। उनके समाधान के लिए कहा गया। अधिकारियों ने कहा कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का जल्द से निपटारा करा दिया जाए।
शनिवार को बसखारी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह व नायब तहसीलदार बसखारी फकीरे दास ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। कुल 21 शिकायती पत्रों में से 1 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को प्रेषित कर दिया गया। सभी शिकायतों को जल्द निस्तारण हेतु निर्देश दिए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours