संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का 9 वर्ष का यह शासन काल देश के विकास एवं विश्व पटल पर एक मजबूत भारत के रूप में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।देश व विश्व पटल पर इन 9 वर्षों में कई अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल हुई हैं। देश के अंदर विकास के नए आयाम लिखने के साथ विश्व पटल पर भारत एक सशक्त एवं मजबूत राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। महंगाई पर नियंत्रण एवं प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, इज्जत घर, किसान सम्मान निधि, 10 करोड़ परिवारों को आयुष्मान भारत कार्ड, करीब 8.5 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाने के कार्य  सहित कई विकास परक योजनाएं भाजपा शासनकाल की उपलब्धियों में शुमार हैं। उक्त बातें  कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा सरकार के केंद्र में 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन ,गरीब कल्याण , विकास कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम मे नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ,सभासदों एवं मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार की शाम नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नवनिर्वाचित चेयरमैन ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में नवनिर्वाचित सभासदो व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री का नवनिर्वाचित चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने पीतल का गदा व अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, लोकसभा प्रवास योजना संयोजक अवधेश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर उर्फ़ साधु वर्मा, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रूद्र प्रसाद उपाध्याय ने किया। बारिश के कारण कार्यक्रम में थोड़ा व्यवधान भी आया लेकिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीयमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सुनने के लिए सभासद एवं भाजपा कार्यकर्ता डटे रहे। कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा कैम्प कार्यालय में पहुंचकर सभासदों एवं नवनिर्वाचित चेयरमैन को  कम संसाधनों में भी नगर पंचायत में विकास करने व जनता का विश्वास जीतने के मंत्र भी दिए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरनाथ सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, विनोद गुप्ता, शिवम, चंद्रभान गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र निषाद,हिमांशु सोनी, हरि शंकर गुप्ता, मोनू निषाद, मोहित, रमन,राजेश गुप्ता, लालजी यादव,भीमसेन, अजीत कसौधन, दयाराम निषाद, भरत लाल, मायाराम, सुभाष निषाद, अमन गुप्ता, निरंजन,लालमन,विनोद कुमार सहित कई सभासद व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours