पत्रकार फैमी अब्बास
*बसखारी अंबेडकरनगर*- थाना बसखारी के नए थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने चार्ज लेते ही दिखे एक्शन मोड में दिखे उन्होने पुलिस बल के साथ क्षेत्र बसखारी शहर कस्बा किछौछा दरगाह में कई किमी तक पैदल गश्त किया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से सीधा संवाद भी किया और उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सूचना दें, तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में भी पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर गांवों तक पूरे समय गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। एसओ ने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी। और अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगेगाऔर दिख भी रहा हैं आते ही कभी चरस तस्करी करने वाले हो या मोबाईल चोरी करने वाले हो सबकी पकड़ हो रही है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours