अंबेडकरनगर।गेटवेल चैरिटेबल क्लीनिक जलालपुर के पहले स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये इब्ने अली जाफरी पत्रकार अवधनामा एव मोहम्मद रज़ा हैदर पत्रकार तरुण मित्र एव हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार सिफत हुसैन एडवोकेट को गेटवेल चैरिटेबल के संचालक मौलाना अकील अब्बास जैनबी के हाथों कलमवीर स्मृत द्वारा सम्मनित किया गया। गेटवेल चैरिटेबल क्लीनिक क्षेत्र के गरीबो का फ्री इलाज एव सभी प्रकार की जांच आधे दामो पर बड़े लैबो से अच्छी जांच की जाती है। मौलाना अकील अब्बास जैनबी ने बताया कि यहाँ पर प्रतदिन अच्छे डॉक्टरों द्वारा बेहतरीन इलाज लोगों का किया जाता है। जिसमे डॉक्टर तंजीम फात्मा डॉक्टर अब्बास बांदी लैब टेक्नीशियन मोहम्मद साहिल के के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है गेटवेल चैरिटेबल फ्री कैम्प के द्वारा सुगर ब्लेड प्रेशर थायरॉइड एल एफटी केफटी हेपेटाइटिस आदि जाचे कम दामों में की जाती है। इस मौके पर मौलाना जफर मारूफी मौलाना मोहम्मद रज़ा मश्रकैन डाक्टर तंजीम फात्मा इब्ने अली जाफरी डॉक्टर अब्बास बांदी रज़ा हैदर मौलाना मोहम्मद रज़ा मश्रकैन अली हुसैन मोहम्मद साहिल आदि लोग मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours