मतदान के दिन चलेगी सपा की आंधी चेयरमैन प्रत्याशी: दुर्गावती यादव
*सैय्यद फैमी अब्बास*
*अंबेडकरनगर किछौछा* समाजवादी पार्टी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की प्रत्याशी दुर्गावती यादव ने मंगलवार को वार्ड के विभिन्न इलाकों में घूमकर जनता से अपने हक में वोट की अपील करते हुए कहां की मतदान वाले दिन सपा की आधी चलेगी उनको भारी मतों से जीत मिलेगी मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी दुर्गावती यादव ने मोहल्ला कस्बे बाजार गली आदि इलाकों में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पैदल गस्त की इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि क्षेत्र में नेता नहीं बेटी बनकर आए हैं उन्होंने कहा कि वह सभी समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं मौजूद रहे विजेंद्र यादव, बंटी सोनी, वरुण यादव, शरद यादव, फिरोज अहमद सिद्दीकी, रहमान सिद्दीकी, खलील अहमद, इरफान, सोनू गुप्ता, रमेश कनौजिया, संजय निषाद, आदि मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours