नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी दुर्गावती यादव का बसखारी नई बाजार कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री टाण्डा विधायक राम मूर्ति वर्मा एव जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने सयुक्त रूप से फीता काट किया उसके बाद बसखारी में नुक्कड़ सभा आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि टाण्डा विधायक राम मूर्ति वर्मा रहे जिसका संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी ने किया। पूर्व मंत्री विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा जी ने कहा है कि सपा प्रत्याशी दुर्गावती यादव जी को भारी से भारी मतों से वोट देकर विजई बनाएं दुर्गावती यादव के चेयरमैन बनने से नगर का संपूर्ण विकास होगा सड़क नाली खड़ंजा सफाई नगर का विकास किया जाएगा दुर्गावती कर्मष्ट जुझारू प्रत्याशी हैं उनके चेयरमैन बनने से नगर पंचायत के संपूर्ण विकास होगा जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने जनता से अपील किया है कि सपा प्रत्याशी दुर्गावती जी को भारी से भारी मतों से जीता कर विजई बनाएं मौके पर सपा नेता विजेंद्र यादव पूर्व एमलसी विशाल वर्मा श्री राम बर्मा मुशर्रफ हुसैन उर्फ चुन्नू मियां लल्लू खादिम संदीप यादव पूर्व उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी मोहम्मद कलाम पूर्व प्रधान उस्मान अंसारी राजमन भारतीय अजय पांडे राम जगत प्रजापति राम अचल यादव हरिराम यादव मेवालाल भारतीय सरवन यादव मुन्ना मलिक मोहम्मद जाकिर अंसारी सुनील वर्मा जुझारू कार्यकर्ता वरुण यादव निक्कू पांडेय शैलेन्द्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours