अम्बेडकरनगर। सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया के छात्रों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा जिसमें सभी बच्चे पास हुये। कक्षा 10 में प्रियांश सिंह 96.5 शिफा 96.2 हर्षित वर्मा 95 देवांश मौर्या गरिमा कुमारी 93.5 रिया कुमारी 92. शशिकांत द्विवेदी 91 आकृति मौर्य 89 दीपांशी चित्रवंशी 84 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा वही कक्षा 12 में मोहम्मद हेलाल खान 94,6 संध्या संध्या मौर्य 94.2 वेदांश जायसवाल 93 फहाद सेख 89 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशियां उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि कम परसेंटेज से बच्चो को हतोउत्साहित नहीं होना चाहिए धैर्य रखकर छात्र छात्राओं को मेहनत करनी चाहिए प्रबंधक मोहम्मद बख्शीश खान ने छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की
Post A Comment:
0 comments so far,add yours