किछौछा। प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिम्नानी के 637 वे तीन दिवसीय ग़ुस्ल 4 मई को होगा ग़ुस्ल व होने वाले कार्यक्रम का ऐलान इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी सैयद अज़ीज़ अशरफ ने कर दिया गया है। आपको बताते चलें कि प्रसिद्ध सूफी संत पर होने वाले ग़ुस्ल के मद्देनजर एक विशेष जलसा होगा यह जलसा देर रात को खत्म होगा इसके उपरांत 5 मई को भोर में करीब सा 3 बजे हजरत मखदूम अशरफ की मजार मुबारक का गुलाब व केवड़ा जल से ग़ुस्ल किया जाएगा इस संबंध में इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी सैयद अज़ीज़ अशरफ ने बताया ग़ुस्ल की सारी तैयारियां हो। गई।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours