अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से बसपा समर्थित प्रत्याशी शबाना खातून पत्नी गौस अशरफ ने टीएन पीजी कॉलेज टाण्डा पहुँचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी शबाना खातून ने बताया कि लगातार तीन बार नगर पंचायत की जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया है चौथी बार भी जनता उन्हें वोट देकर आशीर्वाद देगी और प्यार ओर दुआएं देगी विकास और भ्रष्टाचार मुक्त के मुद्दों को लेकर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चौथी बार चुनाव जीतेंगे जनता के बीच जाकर नगर पंचायत के विकास किए गए कार्यों को जन-जन को बताएंगे बसपा जोनल इंचार्ज सैय्यद गोस अशरफ ने बताया कि नगर पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त करना है भ्रष्टाचारियों को नगर पंचायत से दूर रखा जाएगा और जनता के बीच में जाकर विकास कार्यों को लेकर वोट का आशीर्वाद लिया जाएगा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की जनता ने हमें लगातार तीन बार जीत कर अपना आशीर्वाद और प्यार दुलार दे दिया है और चौथी बार भी हमको मिलेगा हमें पूरा विश्वास है कि हमें जनता के बीच में जाकर जनता का हित के कार्य किए हैं उनके सुख-दुख में पहुंचकर उनके हर एक कार्य को किया गया है जनता हमें चौथी बार जीता कर अपना आशीर्वाद देगी विकास कार्यों में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया सबका विकास किया गया सब को एक समान देखा गया है जनता हमें इसी मुद्दे को लेकर भी नगर पंचायत में अपना आशीर्वाद और प्यार दे दी इस मौके पर बसपा के समर्पित कार्यकर्ता पवन कुमार मौर्या शादाब मिया सैय्यद अशरफ अरफ अशरफ समेत आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours