संवाददाता फैमी अब्बास
*अंबेडकरनगर*- जिलाधिकारी सैमुअल पौल एंन और अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने मंगलवार को जिला कारागार का मासिक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल के समस्त बैरकों को खंगाला। बंदियों के एक-एक सामान की जांच की गई। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। तीनों अधिकारियों ने जेल अधीक्षक को जेल की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने भोजनालय को देखा। बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जेल अधीक्षक से जानकारी ली। इसके बाद परिसर में स्थित चिकित्सालय में पहुंचे जहां डाक्टरों से बंदियों के इलाज के बारे में जानकारी ली। जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिस बंदी की तबियत खराब हो, उसका तत्काल इलाज कराया जाए। जो गंभीर रूप से बीमार हो, उन्हें मंडलीय चिकित्सालय भेजा जाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी भीटी थानाध्यक्ष अकबरपुर संजय पांडे महिला थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours