*संवाददाता फैमी अब्बास* 


*अंबेडकरनगर*- निजामुद्दीनपुर मौलाना गुलाम रसूल के बेटे गुलाम सैय्यद का समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन होने पर घर पर परिवार के बीच पहुँचकर मुसाब अज़ीम ने मुबारकबाद दिया नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा निजामुद्दीन नगर निवासी मौलाना गुलाम रसूल के बड़े बेटे गुलाम सैयद का UPPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में A.R.O समीक्षा_अधिकारी (सचिवालय) के पद के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में 31वा रैंक पर चयन हुआ है।

आपने टाण्डा दरगाह शरीफ किछौछा सहित पूरे जिले अम्बेडकर नगर का मान सम्मान बढ़ाया है साथ में दस्तगीर सभासद , फैजान खान मौलाना गुलाम रसूल , आले रसूल , अलकम आदि मौजूद रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours