। अम्बेडकरनगर। विश्व विख्यात हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह के मुतवल्ली व सज्जादा नशीन सैयद मोहिद्दीन अशरफ और मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ व उपाध्यक्ष सैयद जहांगीर अशरफ तथा मौलाना अनीश अशरफ की सरपरस्ती में मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के द्वारा जरूरतमंद जायरीनों को एक हजार कंबल वितरण किया किछौछा दरगाह मे दूर दराज से आये हुए गरीब जरूरतमंद जायरीनों का ख्याल रखते हुए मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ ने आसपास क्षेत्र लोगो को हाड़ कपाव ठंड से निजात दिलाने के लिए 1000 कंबल बाट कर ठंड से निजात दिलाने का काम किया सैय्यद अजीज अशरफ ने बताया कि 19 दिसबंर को इंतेजामिया कमेटी पुनः आस पास के गरीब जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करेंगी। इस मौके पर मौलाना अतीक अहमद मखबूब आलम अजीम सेराज अशरफ अब्दुल्लाह मुन्ना अशरफ सिमनानी समेत आदि लोग मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी ने दरगाह में जरूरतमंद जायरीनों को एक हजार कम्बल वितरित किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours