अम्बेडकरनगर। वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया का अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण लुंबिनी नेपाल में भगवान गौतम बुद्ध के जन्म स्थल पर गया विद्यालय के छात्रों का शनिवार को एजुकेशनल टूर भगवान गौतम बुद्ध के जन्म स्थल लुंबिनी में गौतम बुद्ध के जन्म से जुड़े तीर्थ स्थलों को देखा लुंबिनी में गौतम भगवान गौतम का जन्म 566 ईसा पूर्व लुम्बनी के प्रसिद्ध मायादेवी मंदिर में हुआ था जो एक बड़ा तीर्थ स्थल बन गया तीर्थयात्रियों में भारतीय सम्राट अशोक जिन्होंने वहां पर अपना एक स्तंभ बनवाया था छात्र-छात्राओं ने माया देवी मंदिर मंदिर के भीतर तीसरी शताब्दी से ईसा पूर्व से लेकर वर्तमान शताब्दी तक क्रासवाल सिस्टम ईट संरचनाओं शिलालेख बलुआ पत्थर अशोक स्तंभ को देखा माया देवी मंदिर में भगवान गौतम बुध का जन्म स्थल स्थान मौजूद है जिसको छात्र-छात्राओं ने देखा उसके बाद यूनेस्को द्वारा बनाया गया पार्क बोट पर बैठकर जापान थाईलैंड चीन की बनी मंदिरों को देखा प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने बताया कि बच्चों को एजुकेशनल टूर से काफी शैक्षिक जानकारियां होती है यह एजुकेशनल टूर नेपाल के लुंबिनी गया जहां पर छात्र-छात्राओं ने भगवान गौतम जन्म से जुड़े शिलालेखों स्तंभ को स्तंभों को देखा इस मौके पर साधना सिंह अशरफ अंसारी रमन कुमार मोहम्मद आमिर समेत आदि शिक्षक मौजूद रहे
Home
Unlabelled
वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया का अंतरराष्ट्रीय एजुकेशनल टूर गौतम बुद्ध के जन्म स्थल लुंबिनी नेपाल गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours