संवाददाता मोकीम खान


*आरक्षण की स्थिति साफ होने पर इन दिग्गज प्रत्याशियों के आने की हो रही चर्चा*


किछौछा। भले ही नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव दिसंबर या जनवरी में हो किंतु किछौछा में चेयरमैन पद के दावेदारों ने घर-घर जाकर जनसंपर्क तेज कर दिया है। चुनाव से करीब कुछ महा पूर्व सम्भावित दावेदार अपनी-अपनी गोटी फिट करने में जुट गए हैं। बताते चलें कि जनवरी में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होगा इससे पूर्व दिसंबर जनवरी  चुनाव प्रस्तावित है। सम्भावित चुनाव से करीब कुछ माह पूर्व चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार प्रियंका गौतम, ओमकार गुप्ता, रफ़त एजाज, गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डु कबाड़ वाले, गुरु प्रसाद, फैज़ान खान, चंद्रभान यादव, राधेश्याम बर्मा, जलालुद्दीन कादरी उर्फ गुड्डु, रामकुमार गुप्ता आदि ने अपने अपने शुभचिंतकों से मिलना जुलना शुरू कर दिया है। साथ ही आते जाते वक्त किसी कार्यक्रम में शरीक होते समय लोगों के पैर छूना भी शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ अपने समाज व निकटतम लोगों से विचार-विमर्श भी कर रहे हैं। हालांकि वर्ष 2017 में हुए चुनाव पर नजर डाली जाए तो उस समय का चुनाव काफी महंगा और खर्चीला साबित हुआ था जिसके चलते इस बार दावेदार सोच समझ कर अपना पैर आगे बढ़ा रहे हैं। वही वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून अपने कार्यकाल में किए विकास कार्यों को बता कर डोर टू डोर जनसंर्पक अभियान कर रही है। लोगों से अपने सर्मथन में वोट मांग रही है। हालांकि अभी आरक्षण की स्थिति साफ नहीं है। आरक्षण घोषित होने पर ही अन्य सम्भावित दावेदार अपने पत्ते खोल सकते हैं। वहीं चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव में खड़े प्रत्याशियों ने ताबड़तोड़ जनसंपर्क शुरू कर दिया है। प्रत्याशियों ने जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार में लगा रहे है। पूरा जोर वही


प्रियंका गौतम 

मतदाताओं से विकास कराने के नाम पर एक बार सेवा का मौका देने का अवसर मांग रही है।


ओमकार गुप्ता

जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न वार्डो में जाकर मतदाताओं से एक बार सेवा करने का अवसर मांगा 


रफ़त एजाज

जनसंपर्क कर लोगो से अपील कर रही है। कि आपलोग मुझे मौका देंगे तो मैं महिलाओं को विकास कार्यों में बराबर का भागीदार बनाऊंगी


गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ी

ने जनसंपर्क अभियान चलाया इस दौरान उन्होंने पंचायत में विकास की गंगा बहाने की बात करते हुए समर्थन मांगा उन्होंने लाेगों से एक बार मौका देने की अपील की 


गुरु प्रसाद

नगर पंचायत किछौछा को एक आदर्श पंचायत के रुप में विकसित करने का वादा किया क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा 


फैजान खान

जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जाकर लोगों से मिल कर अपने पक्ष में वोट की अपील की घर-घर युवाओं के साथ बैठक कर कई विषयों पर विमर्श किया कहा कि उनकी जीत होने पर विकास का कार्य धरातल पर उतारा जाएगा वादे नहीं होंगे सिर्फ कार्य दिखेंगे अब जनता यह जानती है। कि उनका एक फैसला उन्हें समस्याओं से छुटकारा देगा उन्होंने कहा विकास का कार्य करना ही चुनाव लड़ने का उद्देश्य है।


चंद्रभान यादव 

विभिन्न गली मोहल्ले में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया उन्होंने लोगों के समक्ष अपना चुनावी एजेंडा प्रस्तुत करते हुए अपने पक्ष में वोट की अपील की कहा कि यदि जनता का साथ मिला तो उनका लक्ष्य सिर्फ काम के लिए ही काम करना होगा जनता की एक-एक समस्याओं को दूर करने के लिए उनके कार्यों को अपना कार्य समझकर कार्य किया जाएगा हमारी पहली प्राथमिकता शहर के अधूरे कार्यों को पूरा कराना है।


राधेश्याम बर्मा 

डोर टू डोर जनसंपर्क करने के दौरान चुनाव जीतने के बाद उन तमाम वादों को पूरा करेंगे जो जनहित में जरुरी है। इस दौरान उपस्थित भीड़ से समर्थन मांगा 


जलालुद्दीन क़ादरी उर्फ गुड्डु

ने समर्थन मांगा कई वार्डो में पहुंचकर विकास का वादा किया उन्होंने सड़क नाली सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराय जाने का वादा किया 


रामकुमार गुप्ता

जनसंपर्क करते हुए लोगों से वादा किया कि मेरे चेयरमैन रहते हुए लोगों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं दिलाय जाएंगे किसी तरह का कोई पक्षपात नहीं किया जाएगा


बताते चले चुनाव के कुछ महीने पूर्व से और कई दिग्गज प्रत्याशियों की आने की चर्चा है। बताया जाता है। किछौछा से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता दरगाह से कांग्रेश के युवा प्रत्याशी तथा बसखारी से वरिष्ठ समाजसेवी के आने की चर्चा है। हालांकि अभी आरक्षण की स्थिति साफ नहीं हुई है। आरक्षण घोषित होने पर ही कुछ कहा जा सकता है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours