मोकीम खान


किछौछा। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बसखारी निवासी मोहम्मद सलीम इदरीसी पुत्र अजीमुल्लाह इदरीसी ने उर्दू विषय में नेट परीक्षा पास किया है । उन्होंने 65% नंबर पाकर नेट परीक्षा में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया हैं।सलीम इदरीसी ने बताया हैं। कि सतत प्रयास से उन्हें यह सफलता मिली है। परीक्षा के लिए वह हर रोज चार से पांच घंटे पढ़ाई करते थे। बहुजन मुक्ति पार्टी के जावेद अहमद सिद्दीकी ने मोहम्मद सलीम इदरीसी की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि लगातार मेहनत एवं कठिन परिश्रम करने से ही मनुष्य कामयाबी की बुलंदियों को छू सकता है। बधाई देते हुए सभासद ज़हीन अब्बास ने कहा कि यह उनके माता-पिता का आशीर्वाद और सलीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है। कि उसे सफलता प्राप्त हुई है। समाजवादी पार्टी के नेता राज खान ने कहा मोहम्मद सलीम ने पूरे बसखारी कस्बे का नाम रोशन किया है। इस सफलता से कई युवा के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं मोहम्मद सलीम सफलता मिलने पर जहां स्वजन, रिश्तेदारों व कस्बा बसखारी के लोगों में खुशी है। वहीं जिले का आम व्यक्ति भी सलीम की सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है। वाट्सअप, फेसबुक, इस्टाग्राम पर सलीम को बधाई दी जा रही हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours