बशारत बाबा की दरग़ाह में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ



संवाददाता मोकीम खान


किछौछा प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह में स्थित हुजूर बशारत बाबा की दरग़ाह में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ रूहानी इलाज के लिए दरगाह शरीफ में आए बेसहारा गरीब जायरीनों में आस्ताने के सज्जादानशीन मसूद राणा के नेतृत्व में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रईस खान के हाथों से कंबल वितरण किया गया विगत 19 वर्षों से कंबल वितरण होता चला आ रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सज्जादानशीन ने आज 11 सौ कंबल वितरण किया कंबल वितरण के दौरान सपा नेता रईस खान ने कहां कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है। जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे मानव जीवन यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं। वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है। समाज में आपसी भाईचारा के लिये समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव आगे रहना चाहिये। सज्जादानशीन मसूद राणा ने कहा कि गरीब भी समाज का ही अंग है। ऐसे लोगों की सेवा से जीवन में आनंद की अनुभूति होती है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजमन भारती, मनोज़ कुमार पंडित, अबरार हुसैन, सईद अहमद,  उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours