किछौछा। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावों की कमी नही है। अपनी मेहनत लगन के बल पर एन टी ए की परीक्षा में सफलता का झंडा बुलन्द कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करने वाले नेवारी निवासी इफ्तेखार अहमद नेहाल के पुत्र मोहम्मद वासिफ रज़ा ने एम डी/एम एस इंट्रेस परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। एन टी ए के द्वारा जारी किए गए आल इंडिया आयुष पी जी इंट्रेंस एग्जाम एम डी एम एस का रिजल्ट बुधवार की शाम जारी किया गया जिस में 31673 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया इस में यूनानी विभाग से नगर पंचायत जहांगीरगंज अम्बेडकर नगर नेवारी कस्बा के रहने वाले इफ्तेखार अहमद नेहाल के पुत्र मोहम्मद वासिफ रज़ा ने 99.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आल इंडिया 15वीं रैंक हासिल किया है।
मोहम्मद वासिफ रज़ा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने बड़े पिता हाफिज इकबाल पूर्व प्रधान नेवारी दुराजपुर वर्तमान अध्यक्ष प्रत्याशी नगर पंचायत जहांगीरगंज को दिया है। मोहम्मद वासिफ रज़ा की इस उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में मोहम्मद जावेद , मसूद अंसारी , मौलाना खुर्शीद मिस्बाही, सादिक रजा, वसीम मिस्बाही, हामिद इकबाल , आदिल रजा, वाहिद नेहाल, हाजी अब्दुल अजीज, मोहम्मद शब्बीर, ज़हीन अब्बास, राज खान, अब्दुल्ला इदरीसी, मोहम्मद नदीम, आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours