जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करें। फैज़ान कुरैसी
मोकीम खान
किछौछा। ईद मिलादुन्नबी त्योहार के अवसर पर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ वाले ने शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने की अपील मुस्लिम समुदाय से की है। उन्होंने लगातार क्षेत्र में लोगो से संपर्क करके लोगों को समझाने में जुटे हैं। ताकि शांति पूर्ण तरीके से इस पर्व को मनाया जा सके उन्होंने कहा कि आखरी पैगम्बर के यौमे पैदाइश और वफात के मौके पर इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए आगामी त्योहारों को लेकर श्री गुड्डू ने कहा आगामी होने वाले सभी त्योहारों को सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ मनाएं समाजसेवी फैज़ान कुरैसी ने कहा त्योहारों में बजने वाले डीजे साउंड की तीव्रता को धीरे धीरे बजाएं जिससे अगल बगल घरों में रह रहे बीमार लोगों पर इसका असर न पड़े आगे उन्होंने कहा त्यौहार में जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करें लीगल हेल्प पॉइंट के अध्यक्ष समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राम सागर यादव ने शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने की दोनों समुदाय से अपील की
Post A Comment:
0 comments so far,add yours