मेले में उमड़ी भीड़ को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बनी रही



मोकीम खान


किछौछा। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में पिछले 120 वर्षों से अनवरत हो रही रामलीला का मंचन बहुत ही अच्छे ढंग से शानदार कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया और बुधवार को दशहरा मेले का भव्य आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी रामलीला का कार्यक्रम 25 अक्टूबर से बहुत ही शानदार ढंग से शुरू हुआ और मेले का आयोजन पांच अक्टूबर को भव्य तरीके से किया गया। किछौछा नगर का दशहरे का मेला बहुत ही मशहूर मेला है जहां पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर मेले का आनंद लेते हैं। सुबह से ही दुकान लगाने का सिलसिला शुरू हो जाता है पूरा नगर जगमगाता है भगवान श्री रामचंद्र जी के अपने विमान से भाई लक्ष्मण के साथ युद्ध के मैदान में पहुंचते हैं जहां पर भगवान श्रीराम और दशानन रावण के बीच महासंग्राम होता है और यह दृश्य देखने के लिए लोगों का  जनसैलाब उमड़ा , रावण का वध करते ही चारों तरफ जय श्रीराम,जय श्रीराम,जय श्रीराम के नारों से गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। भव्य स्वरूप बना रावण का पुतला जोकि आकर्षण का केंद्र बना रहा उसको देखने के लिए लोगों की होड़ लगी रही  रावण का वध होने के पश्चात पुतले का दहन किया गया जिसके बाद लोग मेले का पूरा लुफ्त उठाए और फिर भगवान श्री रामचंद्र जी सीता माता को अपने साथ विमान में भाई लक्ष्मण के साथ अपने गंतव्य को रवाना हुई हैभगवान श्रीरामचन्द्र जी और माता सीता जी के चरणों में बैठे राम भक्त हनुमान के खुशी का तो कोई ठिकाना नहीं,हाथों में विजय श्री का पताका लिए सारे जहां को संदेश दे रहे कि आज बुराई पर अच्छाई की, असत्य पर सत्य की जीत हुई। भगवान का विमान पूरे नगर का भ्रमण करने के लिए रवाना हुआ पूरे नगर में जगह जगह पर भगवान की पूजा आरती किया गया। लेकिन भीड़ को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बनी रही

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours