मोकीम खान
किछौछा। बसखारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता नकली एशिया पेंट बेच रहे आरोपी के पास से 54 बाल्टी नकली एशियन पेन्ट बरामदगी कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बसखारी थाना क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी हंसवर मोड़ पर श्यामा ट्रेडर्स पेंट एण्ड हार्डवेयर हैं। जो काफी दिनों से नकली एशिया पेंट बेच रहा था। सूचना मिलने पर एसजीएस आईपीआर कंसल्टेंसी एलएलपी को मिली तो एसजीएस आईपीआर कंसल्टेंसी एलएलपी के जांच अधिकारी ने स्थानीय थाने में तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर हल्का इंचार्ज अमरनाथ यादव ने मामले की जांच की तो उक्त मामला सही पाया और आरोपी के पास से 54 बाल्टी नकली एशियन पेन्ट बरामद किया। जिस पर आरोपी श्यामा ट्रेडर्स पेंट एण्ड हार्डवेयर के मालिक श्याम मनोहर पुत्र रामपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours