मोकीम खान
किछौछा। आगामी त्यौहार को लेकर बसखारी थाना परिसर में रबीउल अव्वल का जुलूस और इसी दिन बसखारी के विभिन्न पूजा समितियों के पंडालों के कपाट खोले जाने के समय को लेकर बसखारी थाने पर शुक्रवार शाम को सहमति बनी। सहमति बनने पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बसखारी पूजा समिति/रामलीला समिति और अशरफिया सीरत कमेटी बसखारी के पदाधिकारियों को बधाई व शुभकानाएं दीं।
एएसपी श्री राय ने दोनों पक्ष के लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहारों को मन साफ करके मिल जुलकर मनाएं। उन्होंने तेज आवाज में डीजे न बजाने के लिए मार्ग दर्शन दिया। खास बात यह है कि प्रत्येक वर्ष बारह रबीउल अव्वल का जुलूस बसखारी में शाम करीब छह बजे संपन्न होता था। इस साल 9 अक्तूबर के दिन बसखारी में विभिन्न पूजा समितियों की ओर से स्थापित किए जाने वाले दुर्गा प्रतिमाओं के कपाट को एक निश्चित समय सीमा के भीतर आम सहमति से खोले जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच सामंजस्य बिठाना ही प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती थी। तय हुआ कि बारह रबीउल अव्वल का जुलूस दोपहर एक बजे तक मुख्य सड़क से होकर सज्जादानशीन फखरुद्दीन अशरफ के आवास पर पहुंच जाएगा। इसके बाद ही सभी पंडालों के पर्दे खोल दिए जाएंगे। देर शाम तक चली बैठक के दौरान आसानी से यह तय कर लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष बसखारी की मौजूदगी में आम सहमति बनाने के लिए रामकुमार गुप्ता, आले मुस्तफा छोटे बाबू, खलीक अशरफ, उद्योग व्यापार मंडल बसखारी अध्यक्ष सत्यम सिंघल, ओमकार गुप्ता, समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बसखारी थाने पर हुई बैठक में सभासद जहीन अब्बास, कुमैल अहमद, प्रधान आसिफ खां, गोपाल स्वर्णकार, ताजियादार इनाम हुसैन, लल्लू खादिम, निखिल मोदनवाल, नफीस अशरफ, मायाराम सभासद, मुन्ना प्रधान, शहंशाह, एखलाख हुसैन, लल्लन सोनी, अरशद खादिम समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours