अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष
मोकीम खान
किछौछा। बसखारी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर लोगों से त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा की अध्यक्षता एवं बसखारी थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्रा के संचालन में संपन्न हुई बैठक में आगामी नवरात्रि, रामलीला, दशहरा, चेहल्लुम, बारावफात आदि त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने की अपील की गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा ने नवरात्रि के दौरान दुर्गा प्रतिमा स्थापना के लिए अनुमति की अनिवार्यता की बात कहते हुए कहा कि प्रत्येक पंडाल में फायर विभाग से संबंधित दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाना भी नितांत आवश्यक है। प्रत्येक कमेटी के लोग किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए अपने वॉलिंटियर को अग्रणी भूमिका में रखें बैठक में मौजूद दोनों समुदाय के लोगों से त्योहारों के दौरान एक दूसरे का सहयोग करते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई इस दौरान थानाध्यक्ष अश्विनी मिश्र ने बताया कि दोनों समुदाय के लोग आपसी सहयोग से त्यौहार को संपन्न कराने में सहयोग करें किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों द्वारा खलल डालने की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए सूचना पर पुलिस पहुंचकर अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी इस मौके पर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह, एसडीओ आमोद कुमार, उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव, कृपाशंकर यादव, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार गुप्त, सैय्यद आलेमुस्तफ़ा छोटे बाबू, फैज़ान अशरफ चाँद, रईस खाँ, ओमकार गुप्ता, आसिफ़ प्रधान, साहिल सोनी, ज़हीन अब्बास, फरहान खान, जनार्दन गुप्ता, खलीक अशरफ, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours