उर्स को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में नवगठित इंतेजामिया कमेटी का काफी योगदान रहा


मोकीम खान


किछौछा। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक धर्म स्थली सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर हाल ही में कुशलतापूर्वक संपन्न हुए  636 वे उर्स को लेकर नवगठित इंतेजामिया कमेटी का काफी योगदान रहा है। 636 वे उर्स को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने जहां प्रशासनिक व्यवस्था मुकम्मल रही। वहीं नवगठित इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष  एवं उनकी टीम के द्वारा दूरदराज से आए हुए सुविधाओं के लिए काफी व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई थी। जिसकी लोग तारीफ भी करते देखे गए। विगत कुछ वर्षों से आपसी खींचातानी के चलते यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दुश्वारियो का सामना करना पड़ता था। लेकिन उर्स के कुछ दिन युवाओं के कंधे पर जिम्मेदारी देते हुए इंतेजामिया कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें दरगाह मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी का कार्यभार  जामिया फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी सैयद अजीज अशरफ को मखदूम अशरफ के सज्जादानशीन व मुतवल्ली सैय्यद मोहिउद्दीन असरफ के द्वारा बनाया गया। इंतेजामिया जामिया कमेटी में अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाले अजीज अशरफ तथा उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने वाले सैयद जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां ने अपने कमेटी के अन्य सहयोगियों के साथ उर्स के दौरान आने वाले लाखों जायरीनों की व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। जिसका परिणाम रहा कि 636 उर्स साकुशल पूर्वक मुकम्मल हो पाया। हालांकि नवगठित इंतेजामिया कमेटी के युवा पदाधिकारियों को इतनी बड़ी व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कोई अनुभव नहीं था लेकिन उनके मजबूत इरादे तथा जोश  तथा सैयद अनीस अशरफ के अनुभव व उनके दिशा निर्देशन में उनके  उर्स को सकुशल संपन्न कराये जाने में सफलता हासिल हुई। उर्स की इस व्यवस्था को मुकम्मल कराने में इंतजामिया कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष ने युवाओं के जोश और अपने बुजुर्गों के अनुभव को श्रेय देते हुए कहा कि उर्स को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में इंतेजामिया कमेटी के सभी सदस्यों पदाधिकारियों का सहयोग रहा ही है साथ ही स्थानीय लोगों एवं जिले के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा का भी अहम योगदान रहा। इंतजामिया कमेटी के नए सिरे से गठन के बाद यदि उर्स को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में इंतेजामिया कमेटी की प्रशंसा आज अगर जायरीन तथा स्थानीय लोग कर रहे हैं। तो उसमें कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारी तथा स्थानीय प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है।अजीज अशरफ ने कहा मुतवल्ली सैयद मोहिउद्दीन असरफ के द्वारा मुझे अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर मैं दरगाह के इंतेजाम तथा जायरीनों को मूलभूत सुविधाए दिलाने में पूरी निष्ठा तथा जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours