संवाददाता मोकीम खान
अम्बेडकरनगर संवाद। अहलेबैत फाउंडेशन के तत्वावधान में नगपुर मतलूब पुर में जाफरी चौक के समीप गुरुवार को कर्बला के 72 शहीदों की याद में शब्बेदारी का आयोजन किया गया।शब्बेदारी का आगाज़ मौलाना जियारत हुसैन की मजलिस से हुआ। उन्होंने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद ताकयामत बाकी रहेगी। दौरान-ए-जुलूस अलम, जुलजनाह, ताबूत गहवारा अली असगर की जियारत कराई गई।मजाहिर नूरी के संचालन में शब्बेदारी में अंजुमन जाफरिया रजिस्टर मुस्तफाबाद, अंजुमन सजजादिया, अंजुमन शमसीर हैदरी, अंजुमन जाफरिया कदीम, अंजुमन ज़ीनत -ए-इस्लाम, अंजुमन काजिमया जाफराबाद, अंजुमन हुसैनिया उस्मानपुर, अंजुमन हैदरिया समेत जनपद वाराणसी की अंजुमन कारवान -ए-कर्बला व अंजुमन हैदरिया अकबरपुर ने नौहे सलाम पेश कर कर्बला की दास्तां को उकेरा। कार्यक्रम में मुज़फ्फर हुसैन उर्फ नन्हे प्रधान नागपुर, ज़हीन अब्बास सभासद, आसिफ जरदारी, मोहम्मद सेराज, सफी हैदर, मौलाना मुसी अब्बास, जफर अब्बास, मोहम्मद अब्बास, अब्बास अली,फुरात अब्बास, हयात अली, सकलैन व जौहर आदि का सहयोग रहा। फाउंडेशन के अध्यक्ष जफर अब्बास कर्बलाई ने अकीदतमंदों व मातमी अंजुमनों का शुक्रिया अदा किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours