किछौछा की दरगाह पर सभी समुदाय के लोगों का होता है। सम्मान सैय्यद इऱफान


मोकीम खान


किछौछा संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर चलने वाले 636 वे उर्स मेले की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है। वही भाजपा नेता सैय्यद मोहम्मद इरफान किछौछवी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ सामाजिक समरता के प्रतीक हैं। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार श्रद्धालु यहां पर आकर जियारत करें। अपनी पहचान के लिए साथ में पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज भी साथ लेकर चलें जिससे प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मेले को सकुशल संपन्न कराने में जायरीन सहयोग करें। वही चन्दौली से दरगाह दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो के टकराने पर उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की लिए दुआ मांगी तथा मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours