मोकीम खान
किछौछा संवाददाता। अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पहुंचकर जियारत किया। उसके बाद खानकाहे हुसैनिया अशरफिया में जाकर सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोईन मियां से मुलाकात की इस मौके पर सैयद हसन अशरफ,सैयद हुसैन अशरफ,सैयद सुल्तान अशरफ, सैयद इमरान अशरफ, सैय्यद आलेमुस्तफ़ा, सैयद मुहम्मद अशरफ़,आसिफ़ खान,लल्लू खादिम,लड्डू खादिम, अब्दुल हफिज, गुड्डू मियां, ताजुद्दीन, सैय्यद अबुतौराब, नाहिद,फहद अशरफ, मौजूद रहे। वापस होते हुए भाजपा नेता एम एम शब्बू के साथ नफीस,फुरकान,एकलाख अहमद,इरशाद,गुड्डू,मारूख,बब्लू आदि कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जियारत कर लौटते समय लल्लू खादिम, लड्डू खादिम,असद,सरफराज सहित अन्य लोगों ने मोमेंटम भेट कर उनका स्वागत किया। इकरा पब्लिक स्कूल पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर लगने वाले उर्स मेले को राज्य स्तरीय मेला घोषित कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां पर आकर देश में अमन शांति के लिए दुआ मांगा।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours