मोकीम खान
किछौछा संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर आगाज करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड दानिश आजाद अंसारी ने मलंग गेट पर फीता काटकर उद्घाटन किया मलंग गेट पर पहुंचने पर उनका स्वागत फूल माला पहनाकर सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी, इंतजामिया कमेटी अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ, इस्माइल फारूकी, गुड्डू अशरफ, लल्लू खादिम, फहद अशरफ,लड्डू खादिम, अरशद खादिम,शरफराज, सैयद हसीन अशरफ, नईम, सैफ अशरफ ने किया सूफी तराना के बीच माहौल भक्तिमय हो गया मुख्य अतिथि सुरक्षा के बीच आस्ताने आलिया पहुंचे।जहां पर उन्होंने चादर पोशीकर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर नायब तहसीलदार राहुल सिंह मेला प्रभारी, सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह, मेला प्रभारी सुरक्षा कृपा शंकर यादव, अमरनाथ यादव, का, ओमकार गुप्ता साहिल सोनी, भाजपा नेता सब्बू सहित अन्य लोग मौजूद रहे। राज्य मंत्री के दरगाह पहुंचते ही थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्र द्वारा सुरक्षा के किए गए इंतजाम ध्वस्त हो गये जायरीन को परेशानियां झेलनी पड़ी बेहतर रूट डायवर्जन रहा कल का कार्यक्रम-मलंग शाह मजार से मलगो के सज्जादानशीन आलम शाह पोखराओं के साथ मलंग गेट होते हुए सैयद मखदूम अशरफ के आस्थाने आलिया पर पहुंचकर चादर पोशी करते हुए देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगेंगे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours